Air Force Remark Row: BJP विधायक Ranvir Pathania के बयान पर Delhi में Youth Congress का हल्ला बोल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 30 May 2025 05:00 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के उधमपुर ईस्ट से BJP विधायक रणवीर पठानिया द्वारा भारतीय वायु सेना पर टिप्पणी किए जाने के बाद विवाद उत्पन्न हुआ है। दिल्ली में Youth Congress ने इस बयान के विरोध में प्रदर्शन किया और विधायक को 'देशद्रोही' कहा। Youth Congress प्रेसिडेंट अक्षय लाकड़ ने कहा, 'जो व्यक्ति भारत की वायु सेना को बेवकूफ कहता है कायर कहता है उसकी हम घोर निंदा करते हैं और इस व्यक्ति को फांसी की सजा होनी चाहिए।'