Ahmedabad Plane Crash Report: AAIB रिपोर्ट में खुलासा, फ्यूल स्विच बंद होने से हादसा | Air India
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 08:18 AM (IST)
एबीपी न्यूज़ पर अहमदाबाद विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई है. एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा तैयार की गई 15 पन्नों की इस रिपोर्ट में हादसे की मुख्य वजह का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, विमान के दोनों इंजन हवा में ही बंद हो गए थे. इसका कारण ईंधन की सप्लाई रुकना बताया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईंधन सप्लाई को नियंत्रित करने वाले फ्यूल कंट्रोल स्विच सिर्फ एक सेकंड के अंदर 'रन' से 'कटऑफ' स्थिति में चले गए, जिससे दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया और वे ठप पड़ गए. इस हादसे में 271 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में दोनों पायलटों की बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है, जिसमें एक पायलट ने दूसरे से पूछा, "तुमने स्विच क्यों बंद किया?" जिस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया, "मैंने बंद नहीं किया." रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर साल 2018 में FAA ने एक चेतावनी जारी की थी, जिसे नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. जांच अभी जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह पायलट की गलती थी या तकनीकी खराबी.