ISIS-Pattern Conversion Racket: 'महिला कमांडर' Ayesha का 'इस्लामिक राष्ट्र' प्लान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 02:14 PM (IST)
उत्तर प्रदेश में एक बड़े धर्मांतरण रैकेट का खुलासा हुआ है। आगरा पुलिस ने जांच में बताया कि इस गिरोह का काम करने का तरीका आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से मिलता-जुलता है। जांच में सामने आया है कि 'भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की मुहिम बकायदा ये पूरा सिंडिकेट चला रहा था।' इस रैकेट की अहम कड़ी महिला कमांडर आयशा थी, जो आईएसआईएस की तर्ज पर हिंदुस्तान को इस्लामिक स्टेट बनाने का मंसूबा पाले हुए थी। आयशा गोवा में रहकर उत्तराखंड से लेकर पश्चिम बंगाल तक के नेटवर्क को संभाल रही थी और अमेरिका, कैनेडा और पाकिस्तान में बैठे आकाओं के संपर्क में थी। आयशा के इशारे पर करोड़ों की फंडिंग का बंटवारा होता था। मार्च 2025 में आगरा से गायब दो बहनों की तलाश के दौरान पुलिस को इस गैंग के बारे में जानकारी मिली। प्रारंभिक जांच में इस ग्रुप का संबंध पी ऐफ़ आई, एस डीपीआइ और पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से होने के संकेत मिले हैं। यह गिरोह तीन चरणों में धर्मांतरण कराता था और टारगेट को उनके अपनों से दूर रखता था। वे मूर्ति पूजा का विरोध करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूजा पाठ के वीडियो लोगों को दिखाते थे। रहमान के यूट्यूब चैनल पर 1,69,000 सब्सक्राइबर थे। आगरा के बाद अलीगढ़ में भी धर्मांतरण नेटवर्क की जांच तेज हो गई है, जहां आरोपी उमर गौतम ने भी जाल फैलाया था।