'Operation Sindoor' का बदला लेगा Masood Azhar, कब हो सकता है हमला? हाई अलर्ट भारत!
एबीपी लाइव | 21 Jan 2026 07:01 PM (IST)
पाकिस्तान की सरजमीं पर छिपा बैठा कुख्यात आतंकी मसूद अजहर आज भी ऑपरेशन सिंदूर के ज़ख्मों से कराह रहा है,, जिस ऑपरेशन में भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर तबाह किया, उसी कार्रवाई में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया था,, यही वजह है कि अजहर अब बदले की आग में जल रहा है,, उसके भीतर की यही बौखलाहट अब एक बार फिर सामने आई है और इस बार धमकी सीधे भारत के खिलाफ है