'अग्निपथ' पर बवाल के बीच प्रगति मैदान से बोले PM मोदी, नए काम करने पर झेलनी पड़ती है मुसीबत
ABP News Bureau | 19 Jun 2022 04:23 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में टनल का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने इस टनल का मुआयना भी किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि, दशकों पहले भारत की प्रगति को, भारतीयों के सामर्थ्य, भारत के प्रॉडक्ट्स, हमारी संस्कृति को शोकेस करने के लिए प्रगति मैदान का निर्माण हुआ था, लेकिन प्रगति मैदान की प्रगति काफी पहले से रुकी थी. इसका प्लान कागज पर दिखाया गया था, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं हुआ. अग्निपथ विवाद के बीच पीएम मोदी ने कहा कि, ये आज का नया भारत है. ये भारत समाधान करता है. उन्होंने कहा कि, नए काम करने पर मुसीबत झेलनी पड़ती है.