जानिए आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में किन-किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?
ABP News Bureau | 26 Aug 2021 10:23 AM (IST)
अफगानिस्तान में लगातार बदलते हालात के बीच आज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. अफगानिस्तान को लेकर सरकार का क्या रुख रहेगा और अब तक अपने लोगों और देश के हितों को सुरक्षित रखने के लिए क्या कुछ किया गया. इस पर विदेश मंत्री जानकारी देंगे. तालिबानी शासन आने से पाकिस्तान और चीन की बांछे खिल गई हैं. लेकिन अब भारत सरकार को ये तय करना है कि उसकी रणनीति क्या होगी. यही रणनीति आज सर्वदलीय बैठक का मुख्य एजेंडा होगी.