Shah Rukh Khan Death Threat: Salman Khan के बाद शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, केस दर्ज |
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 07 Nov 2024 03:04 PM (IST)
Shah Rukh Khan Death Threat: सलमान खान को कई बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. इसके बाद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं सूत्रों के मुताबिक शाहरुख को धमकी देने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है.
रायपुर के फैजान ने दी है धमकी
वहीं सूत्रों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था. ये फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं आनन फानन में धममकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई. जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है.