RSS-BJP tensions: भागवत के बाद इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान | Breaking News | Mohan Bhagwat | Indresh
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 14 Jun 2024 07:55 PM (IST)
10 जून को RSS प्रमुख मोहन भागवत ने केंद्र सरकार को एक साथ कई नसीहतें दे डालीं थी. इसी दिन RSS के मुखपत्र Organiser में छपे एक लेख में BJP पर निशाना साधा गया था...इसी पत्रिका के एक और लेख में अजित पवार वाले NCP को BJP-शिवसेना सरकार में शामिल करने की आलोचना की गई है.. जिसके बाद तो महाराष्ट्र में संग्राम छिड़ गया है BJP-NCP आमने-सामने आ गए हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के ठीक बाद बयान और लेखों के सिलसिले ने एक तरफ BJP को असहज कर दिया है तो संघ ने इंद्रेश कुमार के बयान से किनारा कर लिया है. इसी बीच बीजेपी 240 सीट वाली जीत के बाद 'हार' की समीक्षा कर रही है..