Aurangzeb के बाद सालार गाजी पर उबाल, संभल से बहराइच तक मेले पर लगी रोक! | Nagpur Violence | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Mar 2025 05:40 PM (IST)
Hindi News:संभल के नेजा मेले के बाद अब सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर रोक की मांग उठी है....विश्व हिंदू परिषद के बाद अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है और सैयद सालार मसूद हाजी की दरगाह पर लगने वाले उर्स पर रोक की मांग की है...संभल में सालार गाजी के मेले पर रोक लग गई है तो..बहराइच में सालार गाजी की कब्र हटाने की मांग हो रही है..भदोही में भी सालार गाजी का मेला बंद करने की मांग उठी है..साथ जौनपुर के खेतासराय में जहां गाजी का मेला लगता है विवादों के बाद उस पर भी संशय दिखाई दे रहा है..