Afghanistan: US एम्बेसी में काम करने वाले शख्स ने भारत लौटकर सुनाई वहां के हालात की पूरी कहानी
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 03:24 PM (IST)
कोलकाता के रहने वाले ताबिबर अफ़ग़ानिस्तान में US एम्बेसी में काम करते थे, हालात खराब होते ही एम्बेसी ने उन्हें वहाँ से निकाल के क़तर पहुचाया. 15 तारीख से क़तर में थे. इनका कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के दोस्तो से बात करते है तो वह लोग बता रहे है कि घर से बाहर नहीं निकल रहे है. जब तक खाना और राशन है तब तक घर से नहीं निकलेंगे लेकिन जब राशन खत्म होगा तो निकलना ही होगा.