Parliament Security Breach Case: सुरक्षा में चूक पर बोले अधीर रंजन चौधरी, पीएम मोदी से मांगा जवाब
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Dec 2023 12:43 PM (IST)
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना का मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. देश की सबसे सुरक्षित इमारत में घुसपैठ करने का प्लान बनाने वाले ललित झा ने खुद ही पुलिस के सामने आकर सरेंडर कर दिया. मुख्य आरोपी ललित झा दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस थाने पहुंचा और उसने सरेंडर कर दिया. फिलहाल ललित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है, जो उससे पूछताछ कर रही है. वह कई राज भी खोल सकता है.