Greater Noida के ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मौत पर ADCP का बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Mar 2024 09:54 PM (IST)
News: ब्लू सफायर मॉल में ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मौत पर ADCP सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने कहा, "आज ब्लू सफायर मॉल में पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यह दोनों विजयनगर, गाजियाबाद के रहने वाले हैं..."