ABP News: बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय को भीड़ ना जुटा पाने की वजह से किया निलंबित
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 Apr 2025 05:30 PM (IST)
Bihar News: बक्सर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय को कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया है. उन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के कार्यक्रम में लापरवाही बरतने का आरोप है. बताया जाता है कि समन्वय नहीं बनाने के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया है. रविवार को बक्सर में खरगे की सभा में भीड़ नहीं जुट पाई थी, जिसे लेकर सत्ताधारी पार्टी ने जनसभा पर तंज कसा था. कांग्रेस पार्टी ने मनोज कुमार पांडे को जिला अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला मल्लिकार्जुन खरगे के बक्सर दौरे के बाद लिया गया. पार्टी का कहना है कि खड़गे के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पांडेय ने ठीक से काम नहीं किया. आरोप है कि पांडेय ने कार्यकर्ताओं के बीच सही से समन्वय नहीं बनाया. इसी वजह से खड़गे की जनसभा में उम्मीद से कम लोग शामिल हुए.