ABP Cvoter Opinion Poll: ओपिनियन पोल में 400 के आंकड़े से कितनी दूर NDA? | Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 15 Mar 2024 10:43 PM (IST)
आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के साथ पार्टी के नेता बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीट जीतने की बात कह रही है. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार देश की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 366 सीट सीट मिलने का अनुमान है.