Delhi assembly 2025 चुनाव के लिए आज जारी होगा आप का घोषणापत्र | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jan 2025 11:01 AM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी होगा आप का घोषणापत्र...अरविंद केजरीवाल करेंगे जारी..सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-देहात और झुग्गी वोटर्स के लिए कर सकते बड़ी घोषणा अमित शाह ने आम आदमी पार्टी को बताया अवैध आमदनी वाली पार्टी...कहा- वोट पाने के लिए झूठ फैलाने के अलावा कुछ नहीं किया...कुशासन खत्म करने के लिए आप को सत्ता से हटाएं अमित शाह ने किया दावा...शराब घोटाले के अलावा भी आप नेताओं ने किए घोटाले...दिल्ली जल बोर्ड, राशन वितरण, DTC बसों की खऱीद में भी घोटाला हुआ आप संयोजक ने किया दावा..बस में खर्च होते हैं सिर्फ 400 करोड़....अपने दोस्त को मोदी जी देते हैं सारा सरकारी पैसा...एक बड़े उद्योगपति का 46 हजार करोड़ तो दूसरे का 500 करोड़ माफ किया..