रात के अंधेरे में लिए गए फैसले सही नहीं होते- Rakesh Asthana की नियुक्ति पर AAP विधायक संजीव झा
ABP News Bureau | 29 Jul 2021 07:30 PM (IST)
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर पद पर आईपीएस राकेश अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ दिल्ली विधानसभा ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसमें गृह मंत्रालय से अस्थाना की नियुक्ति वापस लेने की मांग की गई है. दिल्ली के गृह मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन ने विधानसभा में कहा कि BJP कहना चाहती है कि मोदी सरकार ने अभी तक जितने भी कमिश्नर लगाए, सब नाकारा, निकम्मे थे और 7 साल में पहली बार अच्छा ऑफिसर लाएं हैं. सदन में प्रस्ताव रखने वाले विधायक संजीव झां ने कहा कि रात के अंधेरे में लिए जाने वाले फैसले गलत होते हैं.