Delhi के AIIMS में तैयार हुआ खास लैब, एक दिन में किए जा सकेंगे 50 हजार Blood Test
ABP News Bureau | 25 Sep 2021 08:03 PM (IST)
अब राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में एक दिन में पचास हज़ार ब्लड टेस्ट एक दिन में किए जा सकेंगे और इसकी रिपोर्ट महज दो से तीन घंटे में उपलब्ध होगी. इसके लिए खास लैब तैयार किया गया है जहां ये सुविधा होगी.