Engineer Death Case: इंजीनियर की मौत के मामले में घिरी Noida Police ?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jan 2026 01:17 PM (IST)
नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले में SIT की जांच तेज--आज भी घटना स्थल पर पहुंचेगी टीम--चार अधिकारियों से हो सकती है पूछताछ--लापरवाही बरतने वालों पर गिर सकती है गाजनोएडा सेक्टर-150 में निर्माणाधीन बेसमेंट में कार के साथ डूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले की जांच और कार्रवाई तेज हो गई है। पुलिस ने बेसमेंट बनाने वाले आरोपित एमजेड विजटाउन के निदेशक बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बिल्डर ने दो वर्ष पहले माल के लिए बेसमेंट बनाने के लिए जमीन पर गड्ढा खोदा था। इसमें भरे पानी में शुक्रवार को कार समेत इंजीनियर युवराज मेहता डूब गया था। दूसरे बिल्डर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। बेसमेंट में डूबी कार को भी मंगलवार को एनडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 96 घंटे बाद निकाला।