9/11 Attack: एक्सपर्ट से जानें- 20 साल बाद आतंकवाद के खिलाफ कहा खड़ा है अमेरिका?
ABP News Bureau | 11 Sep 2021 10:12 AM (IST)
आज 9/11 की 20वीं बरसी है. आज से ठीक 20 साल पहले अमेरिका पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. अलकायदा ने अमेरिका पर हमले के लिए चार विमानों को हाइजैक किया था. दो विमान न्यूयॉर्क में ट्विन टावर्स से टकराए थे...जबकि तीसरा विमान अमेरिकी सेना के मुख्यालय पेंटागन से टकाराया था. इस हमले में 2977 लोग मारे गए. वहीं अलकायदा जिससे तालिबान का जन्म हुआ...अलकायदा के खात्मे का प्रण लेकर अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान में कदम रखा था...अमेरिका, ओसामा को मारने में कामयाब रहा...लेकिन बीस साल की जंग के बाद उसे अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा और तालिबान सत्ता पर काबिज हुआ. अब सवाल ये है कि क्या अफगानिस्तान में अमेरिका का मिशन पूरा हुआ या वो खाली हाथ लौटा. सवाल ये भी है कि 9/11 के बाद दुनिया कितनी बदली है.