76th Republic Day 2025 : बिना पास के कर्तव्य पथ पर जाने से पहले ये वीडियो जरूर देख लें
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Jan 2025 10:05 AM (IST)
गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर दिल्ली पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो गई है। परेड विजय चौक से शुरू होकर इंडिया गेट और तिलक मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी। तिलक मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है, जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी प्रमुख रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद किया गया है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। परेड रूट पर लगभग 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, कर्तव्य पथ और उसके आसपास 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी असामान्य गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया की जा सके। दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को बेहद मजबूत किया गया है।