26/11 US Pressure: P Chidambaram के दावे पर Congress में बवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 02:42 PM (IST)
पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने हाल ही में दावा किया था कि 26/11 हमले के बाद अमेरिका ने भारत को जवाबी कार्रवाई करने से रोका था। इस बयान को लेकर कांग्रेस ने पी चिदंबरम पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पूछा है कि क्या चिदंबरम अमेरिकी दबाव में काम कर रहे थे। राशिद अल्वी का कहना है कि ऐसे बयान से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि चिदंबरम 16 साल बाद यह दावा क्यों कर रहे हैं। अल्वी ने कहा कि अगर उस समय चिदंबरम असहमत थे तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के भीतर कई लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं। राशिद अल्वी ने कहा, "घर को आग लग गई। घर के चिराग से आज 18 साल 16 साल के बाद इस बयान का क्या मतलब है?" उन्होंने चिदंबरम के बयान को यूपीए सरकार को अमेरिकी दबाव में काम करने वाला साबित करने जैसा बताया, जिससे बीजेपी को मजबूती मिलेगी।