Breaking: चिदंबरम के बयान पर Congress में घमासान, BJP का Sonia Gandhi पर हमला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 01:58 PM (IST)
पी. चिदंबरम के बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है। मनीष तिवारी ने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री के रूप में चिदंबरम एक अहम भूमिका में थे, उनकी बातों को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। यह बयान 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई न करने के फैसले से जुड़ा है। उस समय के विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के विकल्प का उल्लेख किया था। चिदंबरम के इंटरव्यू के बाद यह बात सामने आई है कि उस वक्त बाहरी देशों का दबाव था, जिसमें अमेरिका का दबाव बहुत ज्यादा था। 30 नवंबर 2008 को चिदंबरम के गृह मंत्री बनने के बाद, 3 दिसंबर को Condoleezza Rice दिल्ली पहुंचीं और प्रधानमंत्री तथा नए गृह मंत्री से मिलीं। उन्होंने कहा कि आप नहीं करेंगे। इस दबाव के कारण भारत ने पाकिस्तान पर हमला करने से खुद को पीछे खींच लिया। उस वक्त के आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा था, "दैट सर थिस इस दी राइट टाइम टु माउंटेन अटैक इन पाकिस्तान।" इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब बीजेपी सोनिया गांधी पर सीधा हमला कर रही है।