Mumbai : Byculla स्थित Saint Joseph अनाथ आश्रम में रहने वाली 22 बच्चियां हुई Corona Positive
ABP News Bureau | 26 Aug 2021 08:23 PM (IST)
मुंबई के बायकला अग्री पाड़ा में स्थित सेंट जोसेफ अनाथ आश्रम में रहने वाली 22 बच्चियाँ हुई कोरोना पॉजिटिव. 23 अगस्त को अनाथ आश्रम में 4 बच्चियाँ पोसीटीव हुई और फिर "इ वार्ड" मुंबई महा नगर पालिका ने 24 अगस्त को कोरोना टेस्टिंग का कैंप रखा जिसके बाद 95 टेस्ट में से आज 22 बच्चियाँ पॉजिटिव आयी. 12 साल से कम उम्र के चार बच्चों को इलाज के लिए नायर अस्पताल के बाल रोग वार्ड में भर्ती कराया गया है और 12 साल से अधिक उम्र के 22 लड़कियों को रिचर्डसन एंड क्रूडस कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनाथ आश्रम को सील कर दिया गया है.