Delhi Election 2025 : '2100' वाली स्कीम...महिलाओं से धोखाधड़ी ? AAP | Arvind Kejriwal
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 28 Dec 2024 11:52 PM (IST)
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 'महिला सम्मान योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन की जांच के आदेश के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है..जांच के आदेश के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेता केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं... तो केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि खूब कराओ रजिस्ट्रेशन...देखता हूं कौन रोकता है.