करगिल के कई इलाकों में 12 इंच तक गिरी बर्फ, सर्दी ने फिर से दी दस्तक
ABP News Bureau | 12 Feb 2023 08:20 AM (IST)
पहाड़ी इलाकों में फिर शुरू हुई बर्फबारी..जिन लोगों ने रजाई और कंबल को FOLD करके रख दिया था..उनके लिए मुश्किलें बढ़ गई..क्योंकि बर्फबारी ने एक बार फिर कमबैक किया है...