ड्रग्स रखने के मामले में जापान में नेस वाडिया को सुनाई गई 2 साल जेल की सजा
ABP News Bureau | 30 Apr 2019 09:19 PM (IST)
कभी फिल्म स्टार प्रिटी जिंटा के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर चर्चा में रहे कारोबारी नेस वाडिया इस बार गलत कारणों से चर्चा में हैं. नेस वाडिया की सजा 5 साल तक सस्पेंड रहेगी. इस दौरान अगर वो जापान में कोई गैर-कानूनी काम करते हैं जो जेल जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेस वाडिया को मार्च में जापान के होक्काइडो आइलैंड के एयरपोर्ट में 25 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था. छुट्टियां मनाने जापान गए नेस वाडिया 20 मार्च से पहले हिरासत में थे और बाद में जमानत पर छूटकर भारत आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में उन्होंने निजी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स रखने की बात कबूली थी.