लंदन में दिखा नीरव मोदी, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर कसा तंज | पंचनामा फुल एपिसोड (09.03.2019)
ABP News Bureau | 09 Mar 2019 08:45 PM (IST)
बैंक घोटाले का आरोपी नीरव बचने के लिए दूसरे भगोड़ों की मदद ले रहा है. सूत्रों के मुताबिक नीरव मोदी ने दूसरे भगोड़े विजय माल्या से कई बार मुलाकात की. खबर है कि माल्या के वकील नीरव का मुकदमा भी लड़ सकते हैं. दूसरी तरफ भारत सरकार भगोड़े नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है. नीरव मोदी के लंदन में देखे जाने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसा है.