नारायण साईं को रेप केस में उम्रकैद, 11 साल पुराने मामले में हुई सजा | पंचनामा फुल एपिसोड (30.04.2019)
ABP News Bureau | 30 Apr 2019 08:03 PM (IST)
सूरत कोर्ट ने नारायण साईं को उम्र कैद की सजा सुनाई और 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माना नहीं भरने पर एक साल की सजा और बढ़ाई जाएगी. ये मामला 11 साल पुराना है. नारायण साईं ने सूरत आश्रम में साध्वी के साथ बलात्कार किया था. नारायण साईं के अलावा कोर्ट ने उसकी सहयोगी गंगा और जमुना को 10-10 साल की कैद की सजा सुनाई और 5-5 हजार का जुर्माना लगाया. कोर्ट ने नारायण साईं के ड्राइवर रमेश मल्होत्रा को हमलावर को शरण देने का दोषी पाया और 6 महीने कैद की सजा सुनाई.