ट्रंप को कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश पर पीएम मोदी से मिला जवाब । नमस्ते भारत
shubhamsc | 27 Aug 2019 11:12 AM (IST)
फ्रांस के बियारित्ज शहर में पीएम मोदी और ट्रंप आमने-सामने हुए तो ट्रंप को जवाब मिल गया है. कि वो कश्मीर पर मध्यस्थता की कोई हसरत ना पाले. क्योंकि ना उसकी जरूरत है. और ना ही वो पूरी होगी. पीएम मोदी ने कहा कि हम दुनिया के किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं दे सकते.
इसके बाद तो जैसे ट्रंप समझ गए कि उनका झूठ पकड़ा गया है. और इसीलिए अपनी मध्यस्थता की पेशकश छोड़ी और तुरंत पलटी मारते नजर आए.
इसके बाद तो जैसे ट्रंप समझ गए कि उनका झूठ पकड़ा गया है. और इसीलिए अपनी मध्यस्थता की पेशकश छोड़ी और तुरंत पलटी मारते नजर आए.