नए ट्रैफिक कानून का मंत्री ने किया उल्लंघन, देखिए मुख्य खबरें । नमस्ते भारत
shubhamsc | 18 Sep 2019 09:22 AM (IST)
ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है लेकिन यूपी में मंत्री जी ही ट्रैफिक नियम तोड़ते नजर आए, सवाल ये है कि इनका चालान कौन करेगा. ट्रैफिक के नए कानून क्या सिर्फ आम लोगों के लिए हैं.. रोज हजारों-लाखों का रिकॉर्ड बनाने वाला जुर्माना क्या आम लोगों के लिए हैं. क्या उसी कानून को बनाने वाले नेता. विधायक और मंत्री को जुर्माने और दंड से छूट मिल जाती है.