370 पर बौखलाए पाकिस्तान को भारत का जवाब, देखिए- सुबह की बड़ी खबरें । नमस्ते भारत
shubhamsc | 08 Aug 2019 09:48 AM (IST)
खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे ये कहावत तो आपने सुनी होगी, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान का भी यही हाल है. कश्मीर पर 370 हटाने के एलान ने पाकिस्तान को ऐसा परास्त कर दिया है.. कि पूरे पाकिस्तान में बौखलाहट है. इमरान पर चौतरफा दबाव है. लिहाजा आनन-फानन में पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई और बड़ा फैसला ले लिया. फैसला भारत से राजनयिक और कारोबारी रिश्ते तोड़ने का.