खबर रोकने के लिए एबीपी न्यूज रिपोर्टर को रिश्वत की पेशकश करने वाले बेनकाब । नमस्ते भारत में देखिए पूरी खबर
ABP News Bureau | 25 Jul 2019 10:18 AM (IST)
मैडम आप लड़की हैं...कहां बिहार में रात में जाएंगी...हमारे फॉर्म हाउस पर रुकिए...मैडम आप इस लिफाफे को प्रसाद समझकर रख लीजिए...हैलो...मैडम खुद आ नहीं रहीं तो टांगकर लाऊं क्या ? धमकी, खौफ, लालच और रिश्वत...सिर्फ इसलिए ताकि देश को आगे रखने वाला आपका चैनल अन्याय करने वालों की घंटी ना बजा दे. एबीपी न्यूज़ संवाददाता निवेदिता शांडिल्य को बिहार में एक रिपोर्ट तैयार करने के दौरान धमकी दी गई. ऐसा क्यों हुआ,देखिए.