नमस्ते भारत: एबीपी न्यूज ने भगौड़े नीरव मोदी को लंदन में खोज निकाला
ABP News Bureau | 19 Mar 2019 09:03 AM (IST)
पीएनबी के 14 हजार 356 करोड़ रुपए के घोटाले का भगौड़ा आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी एबीपी न्यूज के कैमरे में कैद हो गया, लंदन में एबीपी न्यूज की इनवेस्टीगेटिव एडिटर शीला रावल और कैमरापर्सन संजीव कापड़ी ने नीरव मोदी को खोज निकाला. शीला रावल ने जब पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी से सवाल किए तो देखिए कैसे नीरव मोदी सवालों से भागता रहा