लखनऊ में प्रियंका का मंथन । नमस्ते भारत का फुल एपिसोड: 14-02-2019
ABP News Bureau | 14 Feb 2019 10:51 AM (IST)
मुलायम के बयान पर बीजेपी फ्रंटफुट पर खेल रही है. एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, उत्तर प्रदेश तो छोड़ो, बुआ बबुआ का ये साथ, घर के अंदर ही नापसंद है, अब तो कहते हैं नेताजी भी. लेकिन मुलायम के करीबी आजम खान ने कहा मुलायम के बयान की निंदा की है, आजम ने कहा जीवन भर साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ने वाला शख्स जब मंजिल नजदीक थी तो थक कर बैठ गया.