बिहार के सीतामढ़ी जेल में अपराधियों की ऐश, कुख्यात शूटर के जन्मदिन पर हुआ जश्न
shubhamsc | 02 Sep 2019 09:43 AM (IST)
केक काट रहा ये बर्थडे ब्वॉय संतोष झा गैंग का कुख्यात शूटर पिंटू तिवारी है. जो हत्या की कई वारदातों में मुख्य आरोपी है. 50 हजार के इस इनामी बदमाश को एसटीएफ ने काफी तैयारी के बाद पटना से गिरफ्तार किया था. अब जेल में अपराधी की अय्याशी की तस्वीरों ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े कर दिये हैं.