होलिका दहन पर मुंबई में आतंकी मसूद अजहर का जलाया गया पुतला
ABP News Bureau | 21 Mar 2019 12:57 PM (IST)
तस्वीरें मुंबई के घाटकोपर की हैं. जहां होली के मौके पर लोगों ने आतंकी मसूद अजहर का पुतला फूंका . उसी मसूद अजहर का जो पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है ..जनता सेवा संघ ने परसों ही मसूद का पुतला बनाना शुरू किया था .. 25 फुट लंबे पुतले को मिसाइल से जलाया गया ..लोगों ने पीएम मोदी से जल्द से जल्द मसूद अजहर को पकड़कर उसे फांसी देने की मांग भी की मसूद अजहर पाकिस्तान का आतंकी सरगना है और वहीं रहकर कश्मीर में आतंक फैलाता है.