Modi- Journey of a Common Man: पीएम मोदी की वेब सीरिज को लेकर सोनू निगम, सलीम और उमेश शुक्ला से खास बातचीत
ABP News Bureau | 28 Mar 2019 10:33 PM (IST)
वेब सीरीज़ 'मोदी : द जर्नी ऑफ़ अ कॉमन मैन' में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजारती में लिखी कविता को भाषांतरित कर एक गीत की शक्ल दी गई है. इस गाने को गाया है सोनू निगम ने, संगीतबद्ध किया है सलीम-सुलेमान ने और इस कविता को भाषांतरित कर गीत की शक्ल दी है मिहिर भूता ने, जिन्होंने ये सीरीज़ लिखी भी है.
सोनू निगम द्वारा इस गाने की रिकॉर्डिंग के कुछ देर के विजुअल्स हमें मिले हैं. इससे पहले सोनू निगम, सलीम और सीरीज़ के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और मोदी की कविता पर आधारित इस गाने के बारे में तमाम जानकारी दी और इस क्रिएट करने और गाने के अनुभवों को सभी ने साझा किया. सोनू निगम ने सलीम के साथ इस गाने की चंद लाइनें भी गाकर सुनाईं.
सोनू निगम द्वारा इस गाने की रिकॉर्डिंग के कुछ देर के विजुअल्स हमें मिले हैं. इससे पहले सोनू निगम, सलीम और सीरीज़ के निर्देशक उमेश शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और मोदी की कविता पर आधारित इस गाने के बारे में तमाम जानकारी दी और इस क्रिएट करने और गाने के अनुभवों को सभी ने साझा किया. सोनू निगम ने सलीम के साथ इस गाने की चंद लाइनें भी गाकर सुनाईं.