मायावती का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- मोदी सरकार की कश्मीर नीति फेल | पंचनामा (11.03.2019)
ABP News Bureau | 11 Mar 2019 08:33 PM (IST)
जम्मू कश्मीर में फिलहाल विधानसभा चुनावों को टाल दिया गया है. इस फैसले को विरोधी अब मोदी सरकार की कश्मीर नीतियों का फेलियर बता रहे हैं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर सवाल उठाए. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराना, मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता है. जम्मू-कश्मीर में महज 6 सीटों पर 5 चरणों में चुनाव होंगे. अतिसंवेदनशील अनंतनाग लोकसभा सीट पर 3 चरणों में मतदान कराया जाएगा. जिसमें कुलगाम, शोपियां और पुलवामा की सीटें शामिल हैं. बता दें कि अनंतनाग पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का गृह क्षेत्र भी है.