मास्टर स्ट्रोक स्पेशल: भारत से कैसे अलग हुआ PoK ? देखिए शुरू से लेकर अंत तक की पूरी कहानी
ABP News Bureau | 26 Jul 2019 11:04 PM (IST)
आज करगिल विजय दिवस है. आज ही के दिन 20 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को हराकर कारगिल का युद्ध जीता था. कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के पापी मन में 1947 से ही महत्वकांक्षाएं पल रही हैं. उसने जब भी कश्मीर को गलत नजर से देखा है, हमेशा मुंह की खानी पड़ी है. वो पूरी दुनिया में कश्मीर का रोना रोता है. कुछ दिन पहले तो अमेरिका से भी ये बोल दिया कि आकर मध्यस्थता करो, लेकिन भारत का संदेश साफ है कि अब बात सिर्फ कश्मीर पर नहीं बल्कि संपूर्ण जम्मू-कश्मीर पर होगी, जिस पर भारत का हक है. संपूर्ण कश्मीर का मतलब हुआ PoK यानि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर और अक्साई चिन भी. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये नई और सबसे सटीक रणनीति है कि अब बात हो तो पूरे जम्मू-कश्मीर पर हो, लेकिन क्या आपको पता है कि PoK की उत्पत्ति कैसे हुई? आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर हम आपको सबसे पहले एक स्पेशल रिपोर्ट दिखाना चाहते हैं, जो इतिहास के दस्तावेजों और वीडियोज पर आधारित है. ये रिपोर्ट आपको कश्मीर की जटिलताओं को समझने में मदद करेगी.