रामपुर में पुलिस बनाम आजम खान गैंग ! देखिए 12 घंटे का एक्शन से भरपूर ड्रामा
ABP News Bureau | 01 Aug 2019 10:48 PM (IST)
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान कई विवादों में घिरे हुए हैं. रामपुर का प्रशासन लगातार उनकी यूनिवर्सिटी पर छापेमारी कर रहा है, जिसके विरोध में आज समाजवादी पार्टी ने आसपास के जिलों के कार्यकर्ताओं को रामपुर जाकर प्रदर्शन करने को कहा था. लेकिन पुलिस ने उन्हें रामपुर में दाखिल ही नहीं होने दिया. रामपुर के स्थानीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा जरूर किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनका प्रदर्शन भी फ्लॉप हो गया.