'RSS से सीखने की जरूरत नहीं..', Digvijay Singh के बयान पर बोले Salman Khurshid | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Dec 2025 01:18 PM (IST)
एक ओर कांग्रेस स्थापना दिवस मना रही है...तो दूसरी ओर पार्टी के अंदर से ही कांग्रेस में कमियां गिनाई जा रही है...बात दिग्विजय सिंह की...जिन्होंने कल RSS की तारीफ की थी...और आज भी अपने बयान पर कायम हैं...दिग्विजय सिंह RSS की तारीफ वाले बयान पर कायम हमें अपने संगठन को मजबूत करना होगा- दिग्विजय...दिल्ली कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान...संगठन को गांव से लेकर बूथ तक पहूंचना होगा । संगठन में सुघार की गुजाईश है । संगठन में सुघार होना चाहिये । कांग्रे स पार्टी मुवमेंट की पार्टी है। मुवमेंट को हम वोट में तबदील नहीं कर पाते है। एक संस्था जिसकी पंजीयन नहीं है। वह संस्था इतनी शक्तिशाली हो गयी । जिसकी पीएम भी तारीफ करते है। उस संगठन की हम तारीफ करते है। जो बात हमें बैठक में रखना था रख दिया