मास्टर स्ट्रोक का फुलएपिसोड, 28- 05-2019- ऑपरेशन तुगलक रोड खुलासा
ABP News Bureau | 28 May 2019 10:23 PM (IST)
ऑपरेशन तुगलक रोड खुलासा....ABP न्यूज को मिले उन दस्तावेजों के आधार पर है, जो इनकम टैक्स विभाग के हैं. ऑपरेशन तुगलक रोड में उठाये गये सवाल सिर्फ आरोप हैं...जिनकी जांच अभी जारी है..फैसला आना बाकी है. खुलासे में चुनाव के दौरान पैसों की उगाही और उसके ट्रांसफर की जानकारी है...जिसके तार भोपाल से दिल्ली तक जुड़े हैं.