अयोध्या केस पर मास्टर स्ट्रोक का ये स्पेशल एडिशन
shubhamsc | 16 Oct 2019 10:59 PM (IST)
ये भगवान राम की वो अयोध्या है जो वोटबैंक की राजनीति में बदली..यहां आस्था का एजेंडा होना चाहिए था लेकिन पिछले कुछ सालों से राजनीति और सत्ता का एजेंडा है...राम के नाम पर अयोध्या ध्रुवीकरण की प्रयोगशाला रही...लेकिन अब वो घड़ी आ गई है...जब अयोध्या का इंतजार खत्म होने वाला है...आज अयोध्या का फैसला सुप्रीम कोर्ट में लॉक हो गया है...पिछले 40 दिनों से राम जन्मभूमि विवाद को लेकर जो सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी...वो पूरी हो गई...हमें लगता है कि जो विवाद पिछले 490 सालों से चल रहा हो...अदालत में जो मुकदमा पिछले 134 सालों से हो...उस पर जब सुनवाई पूरी हो गई है तो मास्टर स्ट्रोक का ये स्पेशल एडिशन देखिए