मास्टर स्ट्रोक (19.02.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 19 Feb 2019 11:09 PM (IST)
पुलवामा हमले पर पहली बार बोले इमरान ख़ान...कहा- भारत हमला करेगा तो पाकिस्तान पलटवार के लिए तैयार. पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इमरान ख़ान का इनकार...कहा- भारत सबूत देगा तो कार्रवाई करेंगे. इमरान ख़ान ने भारत से बातचीत की वक़ालत की...कहा- आतंक के मुद्दे पर भी पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार. इमरान ख़ान को भारत का करारा जवाब...विदेश मंत्रालय ने कहा- आतंक का केन्द्र है पाकिस्तान. विदेश मंत्रालय ने कहा- पाकिस्तान को पठानकोट और मुंबई हमले पर सबूत सौंपे गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.