मास्टर स्ट्रोक (15.04.2019): देखिए आज का फुल एपिसोड | ABP News Hindi
ABP News Bureau | 15 Apr 2019 10:30 PM (IST)
आजम खान का Arrogance इतना बड़ा है कि वो किसी को कुछ नहीं समझते...पहले जया प्रदा का अपमान किया...और जब भोपाल में पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो कहने लगे कि आपके वालिद मर गये हैं उसमें आया था, इसलिये जवाब नहीं दूंगा...सोचिये, किस हद तक बदजुबानी है, और कैसा अहंकार है...लेकिन सिर्फ आजम खान ही नहीं..इस राजनीति में बदजुबानी के हमाम में सभी नंगे हैं...आजम खान को जवाब देने में अमर सिंह ने भी आज सीमा पार कर दी.