बाढ़ सताए तो कौन बचाए? देखिए बाढ़ की दर्दनाक तस्वीरें । मास्टर स्ट्रोक का फुल एपिसोड
shubhamsc | 15 Jul 2019 10:49 PM (IST)
बाढ़ बारिश से बिहार में भारी तबाही. 9 जिलों के 18 लाख लोगों पर असर. राज्य की 5 नदियां अब भी ऊफान पर. बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन..नीतीश सरकार पर बाढ़ पर लापरवाही बरतने का आरोप. मधुबनी के झंझारपुर में भी बाढ़ से भारी तबाही, पानी में डूबने से एक बच्ची की मौत हुई, गुस्साए लोगों ने JDU सांसद पर हमला किया. जम्मू-कश्मीर के बारामुला में CRPF जवानों के हौंसले के आगे हारी मौत...नदी के उफनते पानी में 14 साल की बच्ची को जवानों ने बचाया. असम के 33 में से 31 जिलों में बाढ़ का कहर...11 लोगों की अब तक मौत...26 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित.