भारत की सुरक्षा को लेकर खतरे की घंटी बजी । मास्टर स्ट्रोक
shubhamsc | 14 Oct 2019 11:12 PM (IST)
मास्टर स्ट्रोक में अब बात देश पर मंडरा रहे नए खतरे की. आज इस खतरे का खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने किया. ये खतरा आतंकवाद का ही है. लेकिन आतंकवादी और आतंकी संगठन पाकिस्तान के नहीं बल्कि बांग्लादेश के हैं. लेकिन इस संगठन का कनेक्शन भी पाकिस्तान से जुड़ता है. दिल्ली में NIA की दो दिनों की प्रेस कॉन्फ्रैंस. राज्यों के पुलिस प्रमुख और ATS चीफ हुए शामिल. समारोह में NIA के डीजी ने कहा. देश में सक्रिय है आतंकी संगठन JMB, असम, झारखंड, ओडिशा में गतिविधि बढ़ी. NIA ने राज्यों से साझा की JMB से जुड़े 125 संदिग्धों की सूची. कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु से भी जुड़े JMB के तार. NIA की कॉन्फ्रेंस में अजित डोभाल बोले. आतंकवाद पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी का हिस्सा, FATF से बढ़ा दबाव. बालाकोट में फिर से सक्रिय हुए आतंकी कैंप, जैश-ए-मोहम्मद के 40 से 50 आतंकी कैंप में ले रहे हैं ट्रेनिंग.