देखिए, पाकिस्तान की सेना का नया कारनामा । मास्टर स्ट्रोक
shubhamsc | 22 Oct 2019 10:40 PM (IST)
इस वीडियो की पूरी खबर जानिये...पाकिस्तान की सेना फिल्म भी बनाती है...और ये गाना पाकिस्तानी सेना के फिल्म का एक आइटम नंबर है...यानी पाकिस्तानी सेना आइटम नंबर भी करवाती है...ये जानकर हमें बहुत आश्चर्य हुआ था....आप भी चौंक गये होंगे कि पाकिस्तानी सेना इस तरह का आइटम सॉन्ग क्यों करवाती है...पाकिस्तानी सेना के इस आइटम सॉन्ग में जो एक्ट्रेस दिख रही है, उसका नाम है नीलम मुनीर खान....नीलम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि ‘‘जिंदगी में पहली और आखिरी बार कोई आइटम नंबर कर रही हूं, क्योंकि पाकिस्तान की सेना ने इसके लिए कहा था.