जवानी में खुद को बुजुर्ग देखने की तमन्ना, आपका सबकुछ लूट न ले? । मास्टर स्ट्रोक (18-07-2019)
shubhamsc | 18 Jul 2019 10:36 PM (IST)
पूरी दुनिया में वायरल हुआ फेसएप चैलेंज...फेसएप के जरिए कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें. रातों रात पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुई फेसएप...अमेरिका के सांसद ने कहा...FBI रूस की इस ऐप की जांच करे. फेसएप से Users की प्राइवेसी को खतरा...आपकी फोटो का किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकती है एप. फेसएप से फोटो आपके गैलरी में नहीं बल्कि एप के सर्वर में सेव होती है.. एप का दावा... 48 घंटे में डिलीट करते हैं फोटो. फेसएप आपकी जानकारियां Third Party को भी दे सकती है.. एप की सफाई... थर्ड पार्टी को यूजर को डेटा नहीं बेचते.