मास्टर स्ट्रोक (10.06.2019): कठुआ से लेकर संगरुर तक, आज की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट, देखिए फुल एपिसोड
ABP News Bureau | 10 Jun 2019 10:54 PM (IST)
कठुआ केस में इंसाफ़ उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो उस बच्ची के साथ हुई बर्बरता में हिंदू-मुसलमान कर रहे थे...लेकिन फिर भी ये फ़ैसला नाकाफी है...मैं ऐसा क्यों कह रही हूं...इसके लिए आपके सामने चार्जशीट की कुछ लाइन पढ़ना चाहूंगी...
- पुलिस के मुताबिक़ लड़की जब भी होश में आती थी तो उसे नशे का इंजेक्शन देकर रेप दिया जाता था...
- जब उस बच्ची का गला घोंटकर मारने की प्लानिंग पूरी हो गई तो दीपक खजुरिया नाम के पुलिसवाले ने कहा कि रुक जाओ, मैं आता हूं...मैं जब रेप कर लूंगा तब उसे मार देंगे.
मास्टर स्ट्रोक में देखिए कठुआ से लेकर संगरुर तक, आज की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट, फुल एपिसोड
- पुलिस के मुताबिक़ लड़की जब भी होश में आती थी तो उसे नशे का इंजेक्शन देकर रेप दिया जाता था...
- जब उस बच्ची का गला घोंटकर मारने की प्लानिंग पूरी हो गई तो दीपक खजुरिया नाम के पुलिसवाले ने कहा कि रुक जाओ, मैं आता हूं...मैं जब रेप कर लूंगा तब उसे मार देंगे.
मास्टर स्ट्रोक में देखिए कठुआ से लेकर संगरुर तक, आज की हर जरूरी खबर पर खास रिपोर्ट, फुल एपिसोड